लम्बे समय से बॉलीवुड में विकी कौशल - कैटरिना कैफ के दूसरे को डेट करने की ख़बरें आ रही हैं और दोनों को एक साथ जब दिवाली पार्टी में देखा गया तब ये अफवाहें और ज्यादा मज़बूत हो गयी. इसके अलावा दोनों को कई बार डिनर करते हुए भी देखा गया है और अब दोनों के बारे में एक और दिलचस्प खबर सुनने को मिल रही है.
फैन्स की आँखें विकी कौशल और कैटरिना कैफ पर टिकी हुई हैं और लगता है की सबकी नज़रों से बच के कैटरिना - विकी नया साल एक दूसरे के साथ मनाने की योजना बना रहे हैं. जी हाँ, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक विकी कौशल और कैटरिना कैफ इस बार न्यू इयर एक साथ मनाएँगे.
अगर यह सच है तो इसका मतलब दोनो के बीच जो भी है काफी सीरियस है और अब दोनों अपनी रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं. बता दें की करण जोहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' पर जब करण ने विकी से कहा था की कैटरिना कैफ उनके साथ काम करने की इच्छुक हैं तो विकी ने ये सुन कर बेहोश होने की एक्टिंग की थी और कहा था वे हैरान हैं की कैटरिना उनके बारे में जानती भी हैं.
इसके कुछ दिन बाद ही दोनों साथ दिखने लगे थे और इनके डेट करने की ख़बरें आने लगी थी. हाल ही में दोनों को दिवाली पार्टी में भी एक साथ देखा गया था. फिल्मों की बात करें तो विकी कौशल जल्द ही शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में दिखेंगे और कैटरिना कैफ हमें रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी.

Wednesday, November 27, 2019 13:55 IST