निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन 16 साल के बाद अपनी 2003 में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और फैन्स इस बात को लेकर बेहद उतुस्क हैं क्यूंकि हंगामा 'हेरा - फेरी' की तरह ही बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक है जिसका सीक्वल दर्शक सालों से बनने का इंतज़ार कर रहे थे.
प्रियदर्शन 'हंगामा 2' पर जल्दी ही काम शुरु करना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने बिना समय गँवाए ही फिल्म की लीड स्टारकास्ट की भी फाइनल कर दी है. जावेद जाफ़री के बेटे मीज़ान जाफ़री और साउथ इंडियन अभिनेत्री प्रणिता सुभाष हमें इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे.
हंगामा 2 का काम अगले साल से शुरु हो सकता है और यह फिल्म हमें 2020 के अंत तक देखने को भी मिल सकती है. बता दें की हंगामा की ओरिजिनल स्टारकास्ट में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन शक्ति कपूर, रिमी सेन, शोमा आनंद, राजपाल यादव और उपासना सिंह अहम् किरदारों में नज़र आये.
पिछली फिल्म से कौन से किरदार इसके सीक्वल में नज़र आएँगे या नहीं इस बारे में अब तक कोई बात सामने नहीं ये है. प्रियदर्शन 2013 में रिलीज़ हुई 'रंगरेज़' के बाद अब 6 साल बाद फिर से एक हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं.

Thursday, November 28, 2019 14:03 IST