तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं और 'बदला' और 'सांड की आँख' जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग का दम भी दिखाया है. फिलहाल तापसी अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं और और उसके बाद वे अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' में नज़र आएंगी.
इसके अलावा अब तापसी के चाहनेवालों के लिए एक और गुड न्यूज़ आ रही है की वे हमें संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'सिया - जिया' में नज़र आ सकती हैं. जी हाँ, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक तापसी को संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है जिसे वे शबीना खान के साथ मिलकर पप्रोड्यूस करेंगे.
सिया - जिया दो जुड़वाँ बहनों की कहानी होगी जिसका मतलब है की अगर तापसी इस फिल्म के लिए हाँ कहती हैं तो वे हमें अपने करियर में पहली बार डबल रोल में नज़र आएंगी. हालांकि अब तक फिल्म का निर्देशक फाइनल नहीं किया गया है मगर भंसाली ने स्क्रिप्ट ख़त्म कर के लॉक कर दी है.
अब देखना है की तापसे भंसाली के साथ काम करने का ये मौका हाथों हाथ लेती हैं या फिर जाने देती हैं. तापसी की 'सांड की आँख' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नस किया था और अब वे हमें अनुभव सिन्हा की थप्पड़ में नज़र आएंगी जो की अगले साल 6 मार्च को रिलीज़ होगी.

Saturday, November 30, 2019 14:31 IST