सैफ अली खान की हालिया रिलीज़ 'लाल कप्तान' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही और अब वे जल्द ही ओम राउत की 'तानाजी' में अजय देवगन के साथ 'उदय भान सिंह' के किरदार में नज़र आने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा खबर आ रही है की सैफ हमें फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक फिल्म भी नज़र आ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म मुंबई के फायर फाइटर्स और उनके शौर्य पर आधारित एक कहानी होगी जिसमे सैफ हमें पहली बार एक फायर फाइटर के किरदार में नज़र आएंगे. पूरे देश में हर साल कितने ही फायर फाइटर्स, लोगों की जानें बचाते हैं और कई इस काम में अपने जान गँवा भी देते हैं ऐसे में उनकी बहादुरी और जज्बे पर फिल्म बनाना बनता भी है.
इस फिल्म को लेकर सैफ के चाहनेवाले काफी उत्सुक होंगे और आपको बता दें की इसका निर्देशन करेंगे 'लम्हा' और 'रईस' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशन राहुल ढोलकिया जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.
फिलहाल सैफ हमें ओम राउत की ऐतिहासिक एक्शन - ड्रामा फिल्म 'तानाजी' में दिखेंगे जोकि 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी और इसके बाद वे हमें नितिन कक्कड़ की कॉमेडी-ड्रामा 'जवानी - जानेमन' में तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे जो की 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी.

Thursday, December 05, 2019 12:20 IST