टाइगर श्रॉफ खुद को बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर चुके हैं. उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और साथ ही उनके एक्शन और करियर ग्राफ दोनों को एक लेवल ऊपर भी पहुंचा दिया.
एसे में खबर ये आ रही है की टाइगर अब फिर से ताबड़तोड़ एक्शन करने के लिए तैयार हैं और इस बार वे एक नए एक्टर के साथ एडवेंचर पर निकलने की तैयारी में हैं. हालिया ख़बरों के मुताबिक टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगे जो की एक बिग बजट एक्शन फिल्म होगी.
रणबीर कपूर आज तक किसी भी एक्शन फिल्म में नज़र नहीं आये हैं और इसीलिए इस खबर से उके फैन्स काफी उत्सुक हैं और टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी 'वॉर' की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है ऐसे में अगर ये खबर सच साबित हो जाए तो फैन्स की दिवाली ही हो जाए.
बता दें की रणबीर फिलहाल आलिया भट्ट के साथ अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं जो की अब और आगे बढ़ गयी है और 2020 के अंत तक ही देखने को मिलेगी. दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ हमें अहमद खान की 'बाग़ी 3' में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ नज़र आएँगे जो की 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी.

Tuesday, December 10, 2019 13:33 IST