कुछ दिन पहले जोर शोर से खबर आई थी की अजय देवगन 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद एक बार फिर से संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं भंसाली की आगामी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'बैजु बावरा' में जिसे लेकर उनके फैन्स काफी उत्सुक हो गए थे मगर हाल ही में एक नयी खबर आई है जो की फैन्स को निराश कर सकती है.
खबर है की अजय देवगन ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है. अजय को भंसाली द्वारा फिल्म में तानसेन का किरदार ऑफर किया गया था मगर अजय को लगा की फिल्म में बैजू बावरा का रोल तानसेन से ज्यादा मज़बूत है इसलिए सुनने में आ रहा है की उन्होंने फिल्म को ना कर दी है.
बता दें की बैजू बावरा बादशाह अकबर के नवरत्नों में से एक 'तानसेन' को संगीत युद्ध में चुनौती देकर हाराने वाले गरीब व्यक्ति 'बैजू' की कहानी है जो की भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. सुनने में आया था की फिल्म में बैजू के किरदार में रणवीर सिंह नज़र आ सकते हैं.
फिलहाल रणवीर सिंह हमें काकबीर खान की '83' में कपिल देव के किरदार में और दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव के किरदार में शादी के बाद पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे. '83' हमें 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

Wednesday, December 18, 2019 12:04 IST