दीपिका पादुकोण और विक्रांत मासी की आगामी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर को बेहतरीन रेस्पौंस मिला है और फिल्म में उनके अभिनय के लिए दीपिका को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. ट्रेलर में फिल्म की डार्क साइड से आपको मिलवाने के बाद फिल्म की रोमांटिक साइड से मिलवाने के लिए अब फिल्म का पहला गाना 'नोक झोंक' भी जारी हो गया है.
दीपिका पादुकोण फिल्म में एसिड अटैक सरवाईवर 'मालती' के किरदार में दिखेंगी और विक्रांत एक सोशल एक्टिविस्ट 'अमोल' के किरदार में जो की मालती की मदद के लिए आगे आता है. दोनों के बीच बढती नजदीकियों और अनकहे जज्बातों को बयान करता है फिल्म का रोमांटिक गाना 'नोक झोंक'.
विडियो में विक्रांत और दीपिका केमिस्ट्री खूबसूरत है और ये गाना इसे और भी बेहतर बनाता है. नोक - झोंक को गाया है सिद्धार्थ महादेवन ने, लिखा है गुलज़ार ने और म्यूजिक दिया है शंकर, एहसान, लॉय ने. देखिये विडियो -
छपाक का निर्देशन किया है मेघना गुलज़ार ने और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, दीपिका पादुकोण, गोविंद सिंह संधू और मेघना गुलज़ार. फिल्म में दीपिका और विक्रांत के साथ रोहित सुखवानी भी अहम् किरदार में दिखेंगे और यह रिलीज़ होगी 10 जनवरी, 2020 को.

Wednesday, December 18, 2019 14:13 IST