सूरज बर्जात्या ने बॉलीवुड में डायरेक्शन में कदम सलमान खान के साथ 1989 में आई सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से रखा था और आज इस फिल्म को बॉलीवुड की आइकुनिक फिल्मों में गिना जाता है. कुछ दिन पहले खबर आ रही थी की सूरज के बेटे देवांश भी अब बॉलीवुड में निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं और वो भी कार्तिक आर्यन के साथ मगर अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है.
जी हाँ, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सूरज बर्जात्या से जुड़े एक करीबी शख्स ने इस बात का खुलासा किया है की अगर देवांश अपनी फिल्म में 2 अभिनेताओं को कास्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं सिर्फ तभी उनकी डेब्यू फिल्म में कार्तिक आर्यन नज़र आएँगे क्यूंकि वे ये बात बिलकुल साफ़ कर चुके हैं की वे सिर्फ एक ही अभिनेता के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं.
ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि सूरज बर्जात्या के पसंदीदा सलमान खान हैं, खबर के मुताबिक़ जैसे उनके पिता ने सलमान के साथ काम शुरु किया और आगे चल सलमान के साथ ही फ़िल्में बनायी उन्हें देखते हुए देवांश बड़े हुए हैं और इसलिए वे भी अपनी पहली फिल्म सलमान के साथ ही बनाना चाहते हैं ठीक उसी तरह जैसे एसडी बर्मन के पुत्र आरडी बर्मन ने भी अपने पिता की ही तरह पहला गाना लता जी के साथ रिकॉर्ड किया था.
फिलहाल सलमान खान प्रभु देवा के साथ अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड कॉप' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में वे फिर एक बार दिशा पाटनी के साथ दिखेंगे और साथ ही रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, भारत, गौतम गुलाटी के साथ नज़र आएँगे. यह फिल्म 22 मई 2020 को रिलीज़ होगी.

Monday, December 23, 2019 12:38 IST