सलमान खान की हालिया रिलीज़ और दबंग फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म 'दबंग 3' को रिव्यु मिले - जुले ही मिले हैं मगर एक बात जिसे लेकर हर कोई एक सुर में फिल्म की आलोचना कर रहा है वो है इसका 2 घंटे 42 मिनट का बेहद लम्बा रनटाइम.
फिल्म कुछ ख़ास नहीं है ऐसे में इंटरवल मिला कर लगभग 3 घंटे थिएटर में बैठना किसी के लिए भी असहनीय हो सकता है और इस बात पर जल्द ही ध्यान देते हुए निर्माताओं ने दबंग 3 को लगभग 10 मिनट छोटा कर दिया है. जी, तो अब फिल्म का रनटाइम अब 2 घंटे 30 मिनट के आस - पास रह गया है.
बता दें की दबंग 3 में आपको चुलबुल पाण्डेय का जवान अवतर देखने को मिलेगा. फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी साईं मांजरेकर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान, किचा सुदीप, महेश मांजरेकर, डिंपल कपाड़िया और भी कई किरदार अहम् भूमिकाओं में दिखे हैं.
दबंग 3 का निर्देशन किया है प्रभु देवा ने और निर्माता हैं सलमान खान, अरबाज़ खान और निखिल द्विवेदी. सलमान हमें प्रभु देवा के साथ जल्द ही फिर से उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'राधे' में नज़र आएँगे जो की 22 मई 2020 को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

Monday, December 23, 2019 12:51 IST