रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' लगभग 2 साल से बन रही है. फिल्म 2020 की शुरुआत में रिलीज़ होनी थी मगर पोस्ट प्रोडक्शन और भारी वीऍफ़एक्स के कारण फिल्म और आगे बढ़ गयी है और अब हमें अगले साल के अंत में ही देखने को मिलेगी. फिल्म रिलीज़ हुई नहीं है और इससे पहले ही इसके दूसरे पार्ट में कौन दिखेगा ये खबर आ रही है.
जी हाँ, बता दें की ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी फिल्म है यानी इसके तीन पार्ट हमें देखने को मिलेंगे. पहला पार्ट अगले साल रिलीज़ होगा और अब खबर आ रही है की इसके दूसरे पार्ट में हमें रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोण भी नज़र आ सकते हैं जिसे सुन कर दोनों के फैन्स उत्सुक हुए जा रहे हैं.
हालांकि ये काफी एक्साइटिंग होगा मगर अगर ऐसा है भी तो भी इसमें काफी समय लगेगा क्यूंकि फिलहाल रणवीर और दीपिका दोनों ही अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं और ब्रह्मास्त्र में ही इतना समय लग रहा है तो इसका पार्ट 2 भी शायद 2021 के बाद ही देखने को मिले.
फिलहाल रणवीर और दीपिका हमें कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में कपिल देव और रोमी देव के किरदारों में नज़र आने वाले हैं. फिल्म के निर्माता हैं विष्णु वर्धन पूरी, मधु मंटेना, कबीर खान और साजिद नडीआडवाला और यह 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Monday, December 23, 2019 13:04 IST