अक्षय कुमार और सलमान खान की जोड़ी हमें एक साथ कई बार सिल्वरस्क्रीन पर नज़र आ चुकी है और हर बार इस जोड़ी ने फैन्स को कुछ नया ही दिया है. दोनों को फिर एक साथ एक फिल्म में देखना इनके फैन्स का सपना है और लगता है ये सपना अब जल्द ही पूरा भी होने जा रहा है.
जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से हाल ही में उडती - उडती ये खबर आ रही है की अक्षय कुमार और सलमान खान हमें जल्द ही अपनी एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नज़र आ सकते हैं और ये फिल्म है 'मुझसे शादी करोगी'. खबर है की डेविड धवन इस फिल्म का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं.
सुनने में आ रहा है अक्षय कुमार और सलमान खान हमें फिर एक साथ 'सनी' और 'समीर' के किरदारों में धमाल मचाते हुए नज़र आ सकते हैं. जी हाँ. अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म को लेकर कहा की 'अगर सब ठीक रहा तो हम मुझे शादी करोगी ज़रूर करना चाहेंगे. मुझे सलमान हमेशा से ही बहुत पसंद रहे हैं. मेरे दिल में उनके लिए एक सॉफ्ट कार्नर है.
अब अगर अक्षय की 'मुझसे शादी करोगी 2' की ख्वाहिश पूरी हो जाए तो फैन्स की ख्वाहिश अपने आप ही पूरी हो जाएगी. बता दें की 'मुझसे शादी करोगी' 2004 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सलमान और अक्षय के साथ प्रियंका चोपड़ा. अमरीश पूरी, कादर खान, सतीश शाह भी अहम् किरदारों में दिखे थे.

Wednesday, December 25, 2019 17:17 IST