25 दिसंबर को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी क्रिसमस मनाया । अभिनेत्री कृति सेनन और नुपुर ने अपने पूरे परिवार के साथ एक एनजीओ में बेहद सादगी से क्रिसमस मनाया। नुपुर ने इन बच्चों संग गाना भी गाया . आप वीडियो में देख सकते है नूपुर गाना गए रही है तथा कृती और बच्चे उसे एन्जॉय कर रहे है। इन खास बच्चो का यह क्रिसमस सेनन बहनो ने बहुत ही शानदार और यादगार बना दिया।
नुपुर हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थीं। लोगों ने उनके काम जमकर की सराहना की थी।

Saturday, December 28, 2019 13:06 IST