वरुण धवन की 'कलंक' को अगर छोड़ दिया जाए तो उन्होंने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है और उनके चमकदार करियर पर अगर कोई दाग है तो वो है करण जोहर की 'कलंक'. इसीलिए अब वरुण कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और वे जल्द ही हमें 90 के दशक की सुपरहिट कॉमेडी 'कुली नंबर 1' के रीमेक में नज़र आएँगे और साथ ही उनके फैन्स के लिए एक और बढ़िया खबर भी आ रही है.
कलंक के बाद वरुण रिस्क लेने से बचना चाहते हैं और सुनने में आ रहा है की इसीलिए वरुण अपनी 2016 में आई सुपरहिट फिल्म 'डिशूम' के सीक्वल में नज़र आ सकते हैं. जी हाँ, कुछ दिनों से चर्चा चल रही है की वरुण अपने भाई रोहित धवन के साथ फिर काम कर सकते हैं और अब खबर आ रही है की ये फिल्म रोहित धवन की ही 'डिशूम' का सीक्वल हो सकती है.
जी हाँ, वरुण धवन और जॉन अब्राहम की डिशूम में जैकलीन फ़र्नानडेज़ भी मुख्य भूमिका में दिखी थी हालांकि अब तक ये साफ़ नहीं हुआ है अगर सीक्वल बनता है तो वरुण के साथ जॉन और जैकलीन नज़र आएँगे या नहीं. बता दें की रोहित धवन द्वारा निर्देशित 'डिशूम' ने 45 करोड़ का बजट पर 120 करोड़ की कमाई की थी.
फिलहाल वरुण हमें सारा अली खान के साथ अपने पिता डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' में व्यस्त हैं जो की 1995 की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. फिल्म में वरुण और सारा के साथ परेश रावल, जावेद जाफ़री, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, साहिल वैद और शिखा तलसानिया भी नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख और ये रिलीज़ होगी 1 मई 2020 को.

Saturday, December 28, 2019 13:36 IST