हाल ही में खबर आई थी की वरुण धवन के भाई रोहित धवन जिन्होंने 'डिशूम' से बॉलीवुड में धमाकेदार कदम रखा था अब एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमे हमें जॉन अब्राहम नज़र आ सकते हैं. अब इस फिल्म से जुडी एक और खबर सामने आ रही है और वो ये की ये फिल्म तमिल हिट एक्शन - थ्रिलर 'वेदलम' का रीमेक हो सकती है.
बता दें की वेदलम 2015 में रिलीज़ हुई थी और डायरेक्टर सिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 150 करोड़ के करीब कमाई की थी और इसका बंगाली में भी रीमेक बन चुका है. सुनने में ये भी आ रहा हैं की रोहित धवन की ये फिल्म 'डिशूम' का ही सीक्वल हो सकती है जिसमे जॉन के साथ वरुण धवन भी फिर एक बार नज़र आएँगे और इस फिल्म के निर्माता होंगे टी सीरीज़.
फिलहाल जॉन अब्राहम संजय गुप्ता की क्राइम - ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमे वे हमें 'शूटआउट एट वडाला' के बाद फिर एक बार एक गैंगस्टर के अवतार में नज़र आएँगे, ये फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज़ होगी. जिसके बाद वे मिलाप जावेरी की 'सत्यमेव जयते 2' में दिव्या खोसला कुमार के साथ दिखेंगे जो की 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ होगी.
वहीँ बात करें वरुण धवन की तो वे जल्द ही हमें श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा के साथ रेमो डीसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नज़र आएँगे. ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी और इसके बाद वरुण और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी हमें डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' में नज़र आएगी जो की 1 मई 2020 को रिलीज़ होगी.

Tuesday, December 31, 2019 16:12 IST