'मुल्क' और 'बधाई हो' हो जैसी सुपरहिट फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली अभिनेत्री नींना गुप्ता के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी आ रही है. मास्टर शेफ इंडिया फेम विकास खन्ना द्वारा निर्देशित नीना गुप्ता की ड्रामा फिल्म 'द लास्ट कलर' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर लिया गया है. जी हाँ, 'द लास्ट कलर' को बेस्ट पिक्चर केटेगरी में ऑस्कर के लिए चयनित किया गया है.
भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए भेजी गयी आधिकारिक एंट्री 'गली बॉय' रेस से कब की बाहर हो गयी है और जिस फिल्म के बारे में किसी ने सुना नहीं था वो फिल्म रेस में अब सबसे आगे है जो की इस फिल्म की टीम के लिए किसी ऑस्कर से कम नहीं है लेकिन अब देखना यह होगा की 'द लास्ट कलर' ऑस्कर जीत कर इतिहास रचती है या नहीं.
बता दें की आज तक किसी भी भारतीय फिल्म को ऑस्कर नहीं मिल पाया है. नर्गिस की 'मदर इंडिया' और आमिर खान की 'लगान' टॉप 5 में पहुँचने में कामयाब रही थी लेकिन जीत नहीं पायी. विकास खन्ना के निर्देशन में बनी 'द लास्ट कलर' एक विधवा औरत की कहानी है जो एक छोटी गरीब बच्ची से दोस्ती करती है और ये दोस्ती दोनों के बेरंग जीवन में रंग भर देती है.
फिल्म में नीना गुप्ता के अलावा अक्सा सिद्दीकी, राजेश्वर खन्ना और असलम शेख भी अहम् किरदारों में दिखे हैं. विकास खन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं जीतेन्द्र मिश्र, बिंदु खन्ना और पूनम कॉल. गौरतलब है की ऑस्कर के लिए नोमिनेट होने के अलावा ये फिल्म '16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टुटगार्ट' में और 'डैलास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में भी अवार्ड जीत चुकी है.

Saturday, January 04, 2020 13:36 IST