हाल ही में अजय देवगन और काजोल सलमान खान के बहुचर्चित रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' के सेट पर अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी' प्रमोट करने पहुंचे जहाँ कई साल बाद तीनो एक साथ नज़र आये और जैसा की फैन्स को उम्मीद थी ख़ूब मस्ती भी हुई और साथ ही सलमान खान के फैन्स के सामने एक चौंकाने वाले खुलासा भी कर डाला.
जी, शो के दौरान सलमान के साथ एक 'लाय डिटेक्टर टेस्ट' का खेल खेला गया. इस दौरान जब काजोल ने सलमान से सवाल किया की क्या उनकी पांच से कम गर्लफ्रेंडस रही हैं? तो ये सुन कर अजय देवगन ने सलमान को याद दिलाया की उन्होंने एक बार एक शो पर कहा था की वे अब तक एक वर्जिन हैं और सलमान ने भी इस सवाल का एक मज़ेदार जवाब दिया.
सलमान ने कहा की उनकी चाहे 5 से ज्यादा गर्लफ्रेंडस रही हों लेकिन अब भी एक वर्जिन हैं और शादी न होने तक वर्जिन ही रहेंगे. बता दें की अजय देवगन और काजोल इस शो पर अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म तानाजी को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे और बातों - बातों में दोनों ने सलमान के साथ मिल कर दर्शकों को काफी एंटरटेन भी किया.
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन और काजोल के साथ - साथ सैफ अली खान बहु मुख्य भूमिका में दिखेंगे और साथ ही शरद केलकर, ल्युक केनी, पद्मावती, जगपति बाबु, देवदत्त नागे, नेहा शर्मा, अजिंक्य राव, हार्दिक मेहता और निसार खान भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

Monday, January 06, 2020 15:48 IST