आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर उनके फैन्स बेहद उत्सुक हैं और जैसे - जैसे फिल्म से जुड़ी नयी बातें सामने आ रही हैं ये उत्सुकता और बढती जा रही है. कुछ दिन पहले ही फिल्म से आमिर खान का एक नया लुक सामने आया था जिसमे वे हमें लम्बे बालों और लम्बी दाढ़ी में दौड़ते हुए नज़र आ रहे थे और एक इस सीन को लेकर एक बात और सामने आ रही है जो की आपको हैरान कर देगी.
जी हाँ, आमिर खान अपनी हर फिल्म को एकदम परफेक्ट बनाना चाहते हैं और इसीलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. खबर है की आमिर का ये सीन जिसमे वे दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं वह लगभग 10-12 दिन तक भारत के अलग - अलग शहरों में फिल्माया गया था और आमिर जो की अपने किरदार को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं इस सीन के लिए रोज़ 11-12 किलोमीटर जॉगिंग करके प्रैक्टिस करते थे जिसके बाद ये सीन फिल्माने के लिए उन्हें पेनकिलर लेने पड़ते थे.
मगर आमिर का अपने काम को लेकर ये जूनून ही है जिसके फैन्स दीवाने हैं और यही जूनून है जो आमिर की फिल्मों के रिकॉर्डतोड़ बिज़नस का कारण भी है चाहे वह 'दंगल' हो 'पीके' हो या फिर कोई और फिल्म. बता दें की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है जिसमे आमिर खान के साथ करीना कपूर हमें मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.
फिल्म का निर्देशन किया है 'सीक्रेट सुपरस्टार' बनाने वाले अद्वैत चन्दन ने और निर्माता हैं आमिर खान और किरण राव. इस फिल्म में विजय सेतुपति, मोना सिंह, पंकज त्रिपाठी और मानव गोहिल भी अहम् किरदारों में दिखेंगे और ये रिलीज़ होगी 25 दिसम्बर 2020 को.

Monday, January 06, 2020 15:52 IST