सलमान खान ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की घोषणा की है जिसका निर्देशान 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर फरहाद समजी करेंगे. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी और इसमें पहली बार सलमान खान और कृति सेनन की जोड़ी हमें देखने को मिलेगी. इसी बीच भाईजान के चाहनेवालों के लिए एक और दमदार खुशखबरी आ गयी है.
जी हाँ, बात हो रही है किक 2 की. लम्बे समय से चर्चा हो रही थी सलमान खान जल्द ही साजिद नडीआडवाला के साथ किक 2 की शूटिंग शुरु करने वाले हैं और आखिरकार फिल्म की घोषणा कर दी गयी है. हाल ही में 'किक' के निर्देशक साजिद नडीआडवाला ने इस बात पर मुहर लगाई की किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम शुरु हो चुका है और ये फिल्म हमें क्रिसमस 2021 पर देखने को मिलेगी.
बता दें की 2014 में रिलीज़ हुई 'किक' में सलमान खान, रणदीप हूडा, जैकलीन फ़र्नानडेज़, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रबोर्ती, अर्चना पूरण सिंह, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्र और भी कई कलाकार नज़र आये थे. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
फिलहाल सलमान हमें प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड कॉप' में दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगे साथ ही फिल्म में रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, भरत, गौतम गुलाटी और ज़रीना वाहब भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. राधे के निर्माता हैं सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान और ये 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Wednesday, January 15, 2020 10:09 IST