शाहरुख़ खान के चाहनेवाले लम्बे समय से उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और ये इंतज़ार अव तक ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन हाल ही में आ रही खबर के अनुसार जल्द ही हो सकता है. जी हाँ, कुछ दिन पहले सुनने में आया था की शाहरुख़ खान 'गो गोवा गॉन' और सुपरहिट वेब सीरीज़ 'द फॅमिली मैन' बनाने वाले निर्देशकों राज एंड डीके के साथ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म करेंगे जिसके बारे में अब मार्किट में एक नयी बात सुनने को मिल रही है.
बॉलीवुड के गलियारों से उडती - उडती खबर ये आ रही है की शाहरुख़ खान को राज एंड डीके की फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है. फिल्म का टाइटल अब तक फाइनल नही हुआ है मगर अफवाह ये है की इसकी शूटिंग शाहरुख़ फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत से शुरु करने वाले हैं. अब बस इंतज़ार है तो इस खबर पर मुहर लगने का जो अगर लग जाए तो शाहरुख़ के फैन्स ख़ुशी से झूम उठेंगे.
बता दें की इसके अलावा शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी की ड्रामा फिल्म और साउथ के एक्शन निर्देशक एटली की फुल ऑन एक्शन फिल्म में काम करने के भी चर्चे हैं अब देखना यह है की इंतज़ार जब ख़त्म होगा तो फैन्स को तोहफे में शाहरुख़ की कितनी फिल्मों की घोषणा सुनने को मिलेगी.
शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म थी आनंद राय के निर्देशन में बनी रोमांटिक - कॉमेडी फिल्म 'जीरो' जिसमे वे 'जब तक है जान' के बाद फिर से कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे. फिल्म 200 करोड़ के महा बजट पर बनी थी मगर बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई जिसके बाद से बादशाह ने कोई फिल्म साइन नहीं की है.

Monday, January 27, 2020 13:30 IST