'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'दबंग' जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म सीरीज में नज़र आने वाली अभिनेत्री माही गिल हमें जल्द ही एक दमदार कॉमेडी फिल्म में दिखने वाली हैं जिसका टाइटल भी फिल्म की तरह रोमांचक है. बात हो रही है गगन पूरी की आगामी फिल्म 'दूरदर्शन' की जिसका मजेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
ये फिल्म 80 के दशक के अंत में स्थित एक कहानी है जो उस समय के हिसाब से तब के हालात को एक दिलचस्प तरीके से पेश करती है. दूरदर्शन 80 के दशक के जीवन को एक अजीबोगरीब परिवार की नज़रों के ज़रिये दर्शाती है. ट्रेलर काफी मजेदार है और इसके अजीबोगरीब किरदार आपको ज़रूर हंसाएंगे. देखिये -
दूरदर्शन का निर्देशन किया है गगन पूरी ने और फिल्म में माहि गिल और मनुरिशी चड्ढा के साथ - साथ डॉली अहलुवालिया, महक मनवानी और शार्दुल राणा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं ऋतू आर्य और ये रिलीज़ होगी 28 फरवरी 2020 को.

Thursday, January 30, 2020 11:43 IST