सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन से डेब्यू करने वाली पूजा बेदी की सुपुत्री अलाया फर्नीचरवाला के अभिनय की इस फिल्म में काफी तारीफ हो रही है. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को ही अलाया की अदाकारी काफी पसंद आ रही है और अगर आप भी अलाया के फैन हैं तो आपके लिए अलाया से जुडी एक और गुड न्यूज़ सामने आ गयी है.
हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर सुनने में आ रही है है की अलाया फर्नीचरवाला ने जवानी जानेमन के बाद जो अगली फिल्म साइन की है उसका नाम है स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 3. जी हाँ, हालांकि इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये खबर अलाया के फैन्स में उत्साह भरने का काम कर रही है.
सवाल यहाँ ये भी उठता है की क्या स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ उसके बाद करण जोहर स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 3 बनाएँगे भी या नहीं. लेकिन अगर ऐसा होता है और फिल्म बनती है तो अलाया से बेहतर करण की नयी स्टूडेंट के किरदार के लिए हमें नहीं लगता की कोई और हो सकता है.
बता दें की जवानी जानेमन में अलाया के साथ सैफ अली खान और तब्बू की जोड़ी भी कई साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आई है. नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म के निर्माता हैं जैकी भागनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान एंड जे शेवकरमानी. जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.

Tuesday, February 04, 2020 13:22 IST