मलंग रिव्यु: मनोरंजक मॉडर्न थ्रिलर है मोहित सूरी की फिल्म

Saturday, February 08, 2020 13:10 IST
By Santa Banta News Network
कास्ट: आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर, कुनाल केम्मू, एली अवराम

निर्देशक: मोहित सूरी

रेटिंग: ***1/2

अद्वैत ठाकुर (आदित्य रॉय कपूर) और सारा नाम्बियार (दिशा पाटनी) की मुलाकात गोवा में एक ट्रिप के दौरान होती है. आदित्य जहाँ शर्मीले स्वभाव का है वहीँ सारा खुले दिल की और ज़िन्दगी को पूरी तरह जीने में विशवास रखने वाली लड़की है. दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है जिसके बाद अद्वैत और सारा अपना सारा वक़्त एक साथ बिताते हैं. मगर फिर दोनों के साथ कुछ ऐसा होता है जो इनकी ज़िन्दगी को पलट कर रख देता है.

अद्वैत को सज़ा होती है और वह जेल चला जाता है. 5 साल के बाद जब वह बाहर निकलता है तो एकखूनी खेल शुरु करता है जिसमे वह कई लोगों की हत्या करता है और आगे और भी कई उसके निशाने पर हैं. ऐसे में उसे रोकने के लिए स्क्रीन पर आते हैं दो पुलिसवाले, एक बेलगाम ऑफिसर अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और एक इमानदार ऑफिसर माइकल रॉड्रिग्ज़ (कुनाल केम्मू) जो मिलकर अद्वैत के अतीत में झाँकने और ये पता लगाने की कोशिश करते हैं की आखिर उसके इस खूनी खेल के पीछे कारण क्या है.


मलंग की शुरुआत एक ज़बरदस्त एक्शन सीन के साथ होती है और बढ़िया शुरुआत के बाद फिल्म अपने किरदारों और उनकी कहानी को धीरे-धीरे स्थापित करने में लग जाती है. फिल्म का स्क्रीनप्ले आपको बाँध कर रखने में कामयाब है और इसकी कहानी में एक दमदार थ्रिलर के लगभग सभी मसाले और कुछ तगड़े ट्विस्ट भी हैं. मोहित सूरी ने फिर एक बार एक मनोरंजक रोमांटिक-एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाने की अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है वो भी कहानी को बिना खींचे हुए जो की कम ही बॉलीवुड निर्देशक करने की क्षमता रखते हैं.

परफॉरमेंस की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर बदला लेने के लिए पागल आशिक अद्वैत के रूप में शानदार लगे हैं. आदित्य ने अपने किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की है जो की फिल्म में नज़र भी आ रहा है और काफी सराहनीय है. अद्वैत का सीदा - सादा और उसका रौद्र रूप दोनों ही आदित्य ने परदे पर बखूबी पेश किये हैं और उनकी एक्टिंग ज़बरदस्त है. दिशा पाटनी का काम फिल्म में बोलना कम और हॉट दिखना ज्यादा है. निर्माताओं ने उनकी खूबसूरती को दर्शकों को सजा कर परोसने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. हालांकि दिशा के इमोशनल सीन अच्छे हैं और उनका किरदार फिल्म के सेकंड हाफ में ज्यादा बेहतर है.


मलंग के मुख्य कलाकारों के साथ फिल्म की सहायक कास्ट भी भारी - भरकम और दमदार है. अनिल कपूर एक संकी और लगभग पागल पुलिसवाले के किरदार में बखूबी जचे हैं और उन्हें हर सीन में देखना आनंदमय है. पागलपंती जैसी फिल्म के बाद अनिल को एक तगड़े किरदार में देखना मज़ेदार लगा है. कुनाल केम्मू एक धीर-गंभीर 'माइकल' के रूप में बेहतरीन लगे हैं और उनका किरदार भी काफी गहन है. मलंग के बाद अगर आप कुनाल को और भी फिल्मों में देखना चाहें तो हैरानी की बात नहीं होगी.

एली अवराम भी 'जेसी' के किरदार में परफेक्ट लगी है. उन्हें देख कर लगता है जैसे ये रोल उन्हें दिमाग में रख कर ही लिखा गया था और उन्होंने ये दिखाया है की वे एक्टिंग भी कर सकती हैं वो भी बढ़िया. शाद रंधावा, अमृता खानविलकर और फिल्म के बाकी कलाकार भी अपनी - अपनी जगह ठीक लगे है.


एक चीज़ जो निराश करती है वो है फिल्म का संगीत जो की मोहित सूरी की फिल्मों में अक्सर ज़बरदस्त होता है. मलंग में फिल्म के टाइटल ट्रैक और 'फिर न मिलें कभी' के अलावा कोई गाना आपके साथ नहीं रहता और कई गानों की प्लेसमेंट भी अजीब है.

कुल मिलाकर मलंग मोहित सूरी की विशेषताओं का एक मिश्रण है. हीरो - हीरोइन मिलते हैं, प्यार होता है मगर दोनों के साथ एक ट्रेजेडी हो जाती है जिसके बाद हीरो जेल चला जाता है. बाहर आ कर वह बदला लेने के लिए शिकार पर निकल जाता है और फिर आता है कहानी में एक ट्विस्ट. मलंग एक मनोरंजक मसालेदार बॉलीवुड रोमांटिक-थ्रिलर है मगर मॉडर्न स्टाइल में.
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT