फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020: गली बॉय के नाम रही शाम

Monday, February 17, 2020 15:30 IST
By Santa Banta News Network
15 फरवरी को गुवाहाटी में 65वें फिल्म्फैर अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया जहां हमारे मनपसंद सितारों की मौजूदगी से शाम रंगीन हो गयी और माहौल भी खुशनुमा हो गया. फिल्म्फैर अवार्ड्स 2020 में कारन जोहर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, माधुरी दिक्षित, विकी कौशल, अलिया भट्ट, भूमि पेड़नेकर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कदम रखा और हर साल की तरह इस साल भी हर कोई यही जानना चाह रहा था की आखिर कौन सा अवार्ड किस सितारे के गले लगेगा.

इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका है क्यूंकि रिजल्ट्स एनाउंस हो चुके हैं और ये साल ज़ोया अख्तर की सुपरहिट फिल्म गली बॉय के नाम रहा. इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए 13 फिल्म्फैर अवार्ड्स जीते जिनमे रणवीर को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, आलिया का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, सिधान्त चतुर्वेदी का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड, और साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूज़िक एल्बम, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग शामिल हैं.

गली बॉय ने संजय लीला भंसाली की ब्लैक का रिकॉर्ड तोड़ कर ये कीर्तिमान बनाया है. ब्लैक ने 11 फिल्मफैर जीते थे. कुल मिलाकार 65वें फिल्म्फैर अवार्ड्स की शाम गली बॉय के ही नाम रही. देखिये अवार्ड्स की पूरी लिस्ट -

बेस्ट फिल्म - 'गली बॉय'

बेस्ट डायरेक्टर - ज़ोया अख़्तर (गली बॉय)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) - आर्टिकल 15 (अनुभव सिन्हा) और सोनचिड़िया (अभिषेक चौबे)

बेस्ट एक्टर - रणवीर सिंह (गली बॉय)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स )- आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15)

बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट (गली बॉय)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) - भूमि पेडनेकर (सांड की आंख) - तापसी पन्नू (सांड की आंख)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - अमृता सुभाष (गली बॉय)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)

बेस्ट म्यूजिक एलबम - जोया अख्तर -अंकुर तिवारी (गली ब्वॉय) और मिथून, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, आकाश सचदेव (कबीर सिंह)

बेस्ट लिरिक्स - अंकुर तिवारी (अपना समय आएगा)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह (कलंक नहीं, 'कलंक')

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) - शिल्पा राव (घुंघरू,'वार')

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर - आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू एक्टर - अभिमन्यु दासानी (मर्द को दर्द नहीं होता)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - अनन्या पांडे (स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो)
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT