अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ को एक दशक बाद एक साथ देखने के लिए दोनों के चाहनेवाले दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं. रोहित शेट्टी की सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार के सिंघम - सूर्यवंशी की जोड़ी धमाल मचा चुकी है और अब फैन्स सूर्यवंशी में फिर एक बार सिम्बा - सिंघम - सूर्यवंशी की तिकड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म रिलीज़ होगी मार्च के अंत में मगर अब इसका ट्रेलर कब रिलीज़ होने वाला है ये खबर भी आ गयी है.
जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से उडती - उडती ये खबर आई है की सूर्यवंशी का ट्रेलर हमें 2 मार्च को देखने को मिलने वाला है. हालांकि इस खबर मुहर नहीं लगी है मगर संभावना है की 2 मार्च को ट्रेलर रिलीज़ हो ही जाएगा क्यूंकि 27 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में भी दस्तक देने के लिए तैयार है और निर्माता रिलीज़ से 3-4 हफ्ते पहले ट्रेलर जारी कर ही देते हैं ताकि फिल्म के लिए उत्सुकता पैदा की जा सके.
गौरतलब है की अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ की जोड़ी हमें आखिरी बार 2010 में फराह खान की फिल्म 'तीस मार खान' में दिखी थी जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी. हित फिल्मों के मामले में अक्षय - कैटरिना की जोड़ी का रिकॉर्ड वैसे काफी दमदार रहा है, दोनों ने साथ में 'नमस्ते लन्दन', 'सिंग इज़ किंग', 'वेलकम', 'दे दना दन' जैसी हिट फ़िल्में दी हैं.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ के साथ केमियो किरदार में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखेंगे. साथ ही सह किरदारों में गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निहारिका रायज़ादा, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, निकितिन धीर, विवान भाटेना भी नज़र आएँगे. सूर्यवंशी 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Tuesday, February 18, 2020 13:05 IST