अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ को 10 साल के बाद रोहित शेट्टी की आगामी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में देखने के लिए दोनों के चाहनेवाले बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हमें सिम्बा और सिंघम के रूप में दिखेंगे लेकिन बात ये नहीं है. बात ये है की ये सभी कलाकार और इनके किरदार अब आपको सिल्वर स्क्रीन पर थोडा जल्दी देखने को मिलने वाले हैं.
जी, क्यूंकि सूर्यवंशी जिस दिन रिलीज़ होने वाली थी अब उससे कुछ पहले रिलीज़ की जाएगी. पहले ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर अब निर्माताओं ने इसे प्रीपोन कर दिया है और अब ये 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता देखते हुए निर्माताओं ने ये फैसला किया है और अक्षय की पिछली फिल्मों का कमाल देखते हुए लगता है सूर्यवंशी इस एक्सटेंडेड वीकेंड पर कई रेकॉर्ड्स बनाने के लिए तैयार है.
गौरतलब है की अक्षय और कैटरिना कैफ की जोड़ी हमें आखिरी बार फराह खान की 'तीस मार खां' में साल 2010 में दिखी थी और ठीक एक दशक बाद दोनों फिर फिल्मी परदे पर वापसी करेंगे. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय और कैटरिना के साथ गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निहारिका रायज़ादा, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, निकितिन धीर, विवान भाटेना भी नज़र आएँगे. सूर्यवंशी के निर्माता हैं रोहित शेट्टी अरुणा भाटिया, कारन जोहर और अपूर्वा मेहता और ये फिल्म 25 मार्च को रिलीज़ होगी.

Wednesday, February 19, 2020 13:19 IST