तापसी पन्नू खुद को पिंक', बदला और सांड की आँख जैसी फिल्मों से बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और दमदार अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित करने में कामयाब रही हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म थप्पड़ अपने ट्रेलर और म्यूजिक के कारण काफी चर्चा में है और आज रिलीज़ भी चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यु भी मिल रहे हैं और इसी के साथ इसके निर्माताओं के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ भी आ गयी है.
फिल्म की थीम और जो मेसेज ये देना चाहती है इसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा थप्पड़ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. जी हाँ, तापसी पन्नू और पवैल गुलाटी स्टारर फिल्म थप्पड़ को मध्य प्रदेश में तीन महीने के लिए टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है जो की फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
बता दें की अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ डोमेस्टिक वायलेंस यानी घरेलु हिंसा का मुद्दा उठाती है. फिल्म में तापसी पन्नू और पवैल गुलाटी के साथ - साथ रत्ना पाठक शाह, तनवी आज़मी, दिया मिर्ज़ा, राम कपूर, कुमुद मिश्रा, सुशिल दहिया, निधि उत्तम, मानव कॉल और भी कई कलाकार नज़र आये हैं. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार और अनुभव सिन्हा और ये आज रिलीज़ हुई है.

Friday, February 28, 2020 14:50 IST