आयुष्मान खुराना और भूमि पेड्नेकर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में शामिल है जिन्होंने एक साथ, 'दम लगा के हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बाला' जैसी फ़िल्में दी हैं जो क्रिटिकलि और कमर्शियली दोनों तौर पर कामयाब भी रही. हाल ही में दोनों की जोड़ी कुछ पल के लिए ही सही फैन्स को फिर एक बार हितेश केवल्य की शुभ मंगल ज्यादा सावधान में दिखी और अब सुनने में आ रहा है की दोनों फिर एक फिल्म में लीड रोल में दिख सकते हैं.
जी, कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की आयुष्मान खुराना और 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अलाया एफ़ की फ्रेश जोड़ी हमें जल्द ही एक आगामी सामाजिक - कॉमेडी फिल्म 'स्त्री रोग विभाग' में दिखेगी. इस फिल्म आयुष्मान एक ग्य्नेकौलोजिस्ट के किरदार में दिख सकते है और सोने पे सुहागा ये है की इस फिल्म में अब भूमि पेड्नेकर की काम करने की भी ख़बरें आ रही हैं.
हालांकि भूमि के किरदार के बारे में अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है मगर उनके और आयुष्मान के एक साथ काम करने की खबर को लेकर ही दोनों के फैन्स काफी उत्सुक हो उठे हैं. इस फिल्म की कहानी लिखी है सौरभ भरत ने और इसका निर्देशन करेंगी बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही अनुभूति कश्यप. इस साल के अंत से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है और ये हमें अगले साल की शुरुआत में देखने को मिल सकती है.
फिलहाल आयुष्मान खुर्राना हमें अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुलाबो - सिताबो' में दिखेंगे जो की 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी. वहीँ भूमि पेड्नेकर अभी अपनी आगामी हॉरर - थ्रिलर फिल्म 'दुर्गावती' में व्यस्त हैं जो की इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है.

Wednesday, March 04, 2020 13:20 IST