'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली वरुण धवन और शशांक खैतान की जोड़ी को उनके फैन्स फिर एक साथ काम करते देखना चाहते थे और ये सपना पूरा होता हुआ दख भी रहा था. कुछ समय पहले ही कारन जोहर ने अपने प्रोडक्शन में बन्ने वाली आगामी कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले की घोषणा की जिसका निर्देशन शशांक खेतान करने वाले थे और वरुण धवन इसमें मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया था मगर कहानी में कुछ ही समय में ट्विस्ट भी आ गया है.
जी हाँ, निर्देशक शशांक खैतान ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर फैन्स को तब चौंका दिया जब उन्होंने एक पोस्ट करके इस बात का खुलासा किया किस वरुण धवन की 'मिस्टर लेले' आगे खिसक गयी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा की की फिल्म में एक मज़बूत और बड़ी स्टार कास्ट है और सभी की डेट्स मिला फिलहाल मुश्किल हो रहा है जिसके कारण इसकी शूटिंग अभी के लिए आगे बढ़ा दी गयी है.
लेकिन बात ये नहीं है चिंता की बात ये है की शशांक ने आगे ये भी लिखा की की उन्हें यकीन है की वे और वरुण धवन जल्द ही फिर एक साथ काम करेंगे या मिस्टर लेले पर या फिर किसी नए प्रोजेक्ट पर लेकिन करेंगे ज़रूर. यही बात है जो फैन्स को निराश कर सकती है क्यूंकि ये इस तरफ भी इशारा कर रही है की शायद मिस्टर लेले बंद भी हो सकती है.
गौरतलब है की ये शशांक और वरुण की एक साथ तीसरी फिल्म हो सकती है. अब फिल्म के आगे बढ़ने के पीछे इसकी स्क्रिप्ट में निर्माताओं और निर्देशकों का विशवास कम होना भी हो सकता है क्यूंकि वरुण की भी आखिरी दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं और ऐसे में कोई भी रिस्क लेना ठीक नहीं होगा. वरुण धवन हमें जल्द ही सारा अली खान के साथ वूली नंबर 1 (2020) में दिखेंगे. फिल्म 1 मई को रिलीज़ होगी.

Friday, March 06, 2020 13:59 IST