बॉलीवुड में वारिना हुसैन के साथ 2018 में फिल्म लवयात्री से कदम रखने वाले सलमान खान के जीजाजी और अभिनेता आयुष शर्मा की झोली में एक के बाद एक फिल्म गिरती जा रही है. उनकी पहली फिल्म नहीं चली लेकिन जल्द ही वे फिर से अपनी किस्मत आज़माते दिखेंगे कैटरिना कैफ की बहन इसाबेला कैफ के साथ कारन ललित बुटानी की फिल्म 'क्व़ाथा' में. अब इसके अलावा आयुष हमें सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली में दिखने वाले हैं.
जी हाँ, आयुष के चाहनेवालों के लिए दिवाली से पहले ही दिवाली होने वाली है क्यूंकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष शर्मा हमें सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखने वाले हैं फरहाद समजी के निर्देशन में बन रही कभी ईद कभी दिवाली में. इस फिल्म की घोषणा सलमान ने कुछ दिन पहले ही की थी और ख़ास बात ये है की इसमें सलमान हमें डबल रोल में दिखेंगे एक हिन्दू व्यक्ति का और दूसरा मुस्लिम व्यक्ति का.
ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी जिसमे सलमान और आयुष को देखने को लेकर इनके फैन्स में काफी उत्सुकता का माहौल है. इसका निर्देशन करेंगे हाउसफुल 4 बनाने वाले निर्देशक फरहाद समजी और निर्माता होंगे साजिद नडीआडवाला. बता दें की कभी ईद कभी दिवाली हमें अगले साल ईद के मौके पर देखने को मिलेगी.
इसके अलावा आयुष शर्मा हमें एक और फिल्म में सलमान के साथ दिख सकते हैं जिसमे भाईजान एक सिख पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखेंगे. ये एक दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रीमेक होगी जिसके बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. फिलहाल सलमान की आगामी फिल्म है प्रभु देवा की राधे जिसमे वे दिशा पाटनी के साथ दिखेंगे और ये फिल्म इस साल 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

Wednesday, March 11, 2020 13:30 IST