2018 में रिलीज़ हुई प्रशांत नील की यश स्टारर क्राइम-थ्रिलर फिल्म केजीऍफ़ 2 को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रेस्पौंस मिला था. करीब 70 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने देशभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और अब फैन्स इसके सीक्वल का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं. केजीऍफ़ चैप्टर 2 में हमें यश के साथ संजय दत्त मुख्य विलन के रूप में दिखेंगे और इस बात से फैन्स और भी ज़्यादा उत्सुक हैं.
कुछ समय पहले ही फिल्म के पोस्टर जारी किये गए थे जिसके बाद इसका टीज़र भी रिलीज़ किया जाना था मगर किन्ही कारणों से वह हो नहीं पाया. खबर थी की फिल्म जून या जुलाई में रिलीज़ हो सकती है मगर अब सुनने में आ रहा है की ये आगे बढ़ गयी है और अब अक्टूबर में रिलीज़ हो सकती है. ताज़ा अफवाहों की मानें तो केजीऍफ़ 2 अब 23 अक्टूबर को दशहरा के करीब रिलीज़ होगी ताकि फेस्टिव वीकेंड का फायदा उठाया जा सके.
हालांकि अब तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है मगर दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण कई फ़िल्में आगे बढ़ने वाली है और ऐसे में केजीऍफ़ 2 भी आगे बढ़ना बड़ी बात नहीं होगी. बता दें की प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही केजीऍफ़ 2 में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग, मालविका अविनाश, सरन सखी, अच्युत कुमार, वशिष्ठ सिंह और भी कई कलाकार दिखेंगे. इसके निर्माता हैं विजय कृगंडूर.

Thursday, March 12, 2020 13:36 IST