इरफ़ान खान और करीना कपूर खान की अंग्रेजी मीडियम को लेकर फैन्स काफी उत्सुक थे. 2017 में रिलीज़ हुई हिंदी मीडियम का ये सीक्वल अपने ट्रेलर और गानों से दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने में कामयाब रहा था लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डूबना तय हो चूका है. कोरोना के कारण देश के राज्यों के थिएटर बंद हो गए थे और इसलिए अंग्रेजी मीडियम पहले दिन मात्र 4 करोड़ ही कमा पायी.
अब और राज्यों ने सिनेमाघर बंद करने का फैसला लिया है जसिसे अंग्रेजी मीडियम धराशायी हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार होमी अदजानिया की इस फिल्म ने दूसरे दिन 2.5 करोड़ के करीब कमाई की और तीसरे दिन यानी रविवार का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म सिर्फ 9.5 करोड़ के करीब आंकड़ा जुटा चुकी है और इस हिसाब से इसका फ्लॉप होना लाज़मी है.
बता दें की अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान और करीना कपूर खान के साथ राधिका मदान और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं. साथ ही डिंपल कपाड़िया, रणवीर शोरे, पंकज त्रिपाठी, किकु शारदा, मनु ऋषि, ज़ाकिर हुसैन, मेघना मलिक और भी कई कलाकार नज़र आये है. ये फिल्म पिछले शुक्रवार 13 मार्च को रिलीज़ हुई है.

Monday, March 16, 2020 13:14 IST