हमारे समाज में सुन्दरता का दूसरा नाम है गोरा रंग, लोगों की मानसिकता धीरे - धीरे ऐसी बना दी गयी है की सुन्दर का मतलब है गोर्रा और अगर कोई गोरा नहीं है तो वह उतना सुन्दर भी नहीं होगा ऐसा मन्ना आम है. इसका श्रेय कुछ हमें तो कुछ टीवी पर आने वाले विज्ञापनों को जाता है जो कहते हैं 'की 4 हफ़्तों में गोरी त्वचा पाएं'. अब इस टॉपिक पर एक फिल्म भी बनने जा रही है जिसमे हमें रणदीप हूडा और इलियाना डी क्रूज़ नज़र आएँगे.
ये पहला मौका होगा जब रणदीप और इलियाना किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे और इसका टाइटल भी बड़ा ही आकर्षक है 'अनफेयर एंड लवली' जिससे सांड की आँख की कहानी लिखने वाले बलविंदर जंजुआ निर्देशन में कदम रखेंगे. यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी होगी जिसे सांवली होने के कारण काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है जिसे कॉमेडी का तड़का लगा कर पेश किया जाएगा.
परदे पर रणदीप हूडा हाल ही में इम्तिआज़ अली की फिल्म 'लव आज कल (2020) में नज़र आये थे जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी लेकिन उनकी परफॉरमेंस की सराहना हुई थी. जल्द ही रणदीप हमें सलमान खान के साथ उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'राधे' में दिखेंगे जो की 22 मई को रिलीज़ होगी. वहीँ इलियाना की आखिरी फिल्म थी अनीस बज्मी की पागल्पंती और वे जल्द ही हमें कूकी गुलाटी की द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आएंगी.

Tuesday, March 17, 2020 14:42 IST