जैकलीन फेर्नानडेज़ बॉलीवुड की सबसे हॉट अदाकारों में से एक हैं जिन्हें फैन्स लम्बे समय से सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म ड्राइव जो की नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी बुरी तरह पिट गयी और फिल्म का काफी मजाक भी बनाया गया. फिलहाल जैकी को बॉलीवुड में जो फ़िल्में ऑफर हो रही हैं वो उन्हें कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही हैं इसलिए अभी के लिए उनके बॉलीवुड फैन्स तो उन्हें किसी हिंदी फिल्म में नही देख पाएँगे लेकिन गुड न्यूज़ ये है की जैकलीन जल्द ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाली हैं.
जी हाँ, जैकलीन इस प्रोडक्शन हाउस के ज़रिये अपने लिए खुद ही फ़िल्में प्रोड्यूस करेंगी और साथ - साथ वे एक इंग्रजी चैट शो भी शुरू करने पर विचार कर रही हैं. उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक़ जैकलीन हिंदी फिल्मों के ऑफर्स से खुश नहीं हैं इसलिए वे अपने प्रोडक्शन हाउस के ज़रिये अपने लिए फ़िल्म प्रोड्यूस करेंगी और बाद में और भी अभिनेत्रियों को अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल करेंगी.
अपने चैट शो पर भी जैकलीन अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को बुलाने पर विचार कर रही हैं जहाँ वे उनसे दिल खोल कर बातें करेंगी. गौरतलब है की जैकलीन के अलावा कई अभिनेत्रियों चैट शोज़ कर रही हैं जिनमें करीना कपूर खान और नेहा धूपिया जैसी अभिनेत्रियाँ शामिल हैं. वहीँ फिल्मी परदे पर जैकलीन हमें पवन कल्याण की आगामी तेलुगु फिल्म में दिखेंगी जो की अगले साल रिलीज़ होगी.

Thursday, March 19, 2020 13:22 IST