बॉलीवुड कलाकार अली फज़ल और रिचा चड्ढा लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के प्यार के चर्चे पूरे बॉलीवुड में हैं और फैन्स काफी समय से इन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. काफी समय से चर्चा चल रही थी की अली और रिचा इस साल अप्रैल के महीने में शादी कर सकते हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब फैन्स को इन्हें एक होते हुए देखने के लिए थोडा और इंतज़ार करना पड़ेगा.
कुछ दिन पहले तक यही चर्चा हती की दोनों ने कोर्ट में अपनी धादि रजिस्टर करने के लिए अर्ज़ी भी डाल दी है लेकिन बुरी कहबर ये है की इनकी शादी पर भी अब कोरोना का कहर पड़ गया है. जी हाँ, इस बात पर मुहर लगाते हुए अली और रिचा से जुड़े एक सूत्र ने बताया की अभी के हालात और कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए ऋचा और अली ने अपनी शादी को 2020 के अंत तक के लिए टालने का फैसला लिया है.
दोनों की शादी में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे जिनके आने की संभावना फिलहाल तो न के बारबार है इसलिए इस शादी को अभी के लाइट पोस्टपोन कर दिया गया है ताकि सभी सुरक्षित रहें. अत दें की कोरोना के कारण कई बड़े इवेंट आगे बढ़ गए हैं जिनमे कई अवार्ड फंक्शन्स और बड़ी - बड़ी फ़िल्मों की रिलीज़ और शूटिंग भी शामिल है.

Thursday, March 19, 2020 13:23 IST