भारत में सेलिब्रिटी सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट काल पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद कई ऐसी बातें सामने आई जिन्हें लेकर कनिका पर कई सवाल खड़े होने लगे। खबर के अनुसार कनिका ने लंदन से वापस आने के बाद न सिर्फ अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाये रखी बल्कि कई लोगों के साथ लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में एक पार्टी में भी शामिल हुई।
इस बात को लेकर कनिका की सब तरफ से खूब किरकिरी हो रही है हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नही दिखे थे और न ही उन्होंने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई। मगर कनिका की मुश्किलें यहां खत्म नही हुई हैं और अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है।
कनिका के खिलाफ लखनऊ के चीफ मेडिकल अफसर ने सरकार द्वारा विदेश से लौटने वाले नागरिकों के लिए सेल्फ आइसोलेशन के लिए जारी की गई एडवाइजरी का पालन ना करने के लिए और दूसरों को खतरे में डालने के लिए दर्ज करवाई गई है। बात दें कि कनिका के संपर्क में आये सभी लोगों को 14 दिनों के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखने के लिए कहा गया है।

Saturday, March 21, 2020 17:23 IST