गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाली हैं जिसे लेकर आलिया और उनके फैन्स दोनों ही काफी उत्सुक हैं लेकिन ये उत्सुकता फिलहाल के लिए थम गई है जिसका कारण है दुनिया में महामारी की तरह फैल रहा कोरोना वायरस। इस वायरस के कारण कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में आगे खिसक गई हैं और अब बारी है आलिया की गंगूबाई की।
जी हां, गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए फ़िल्म के निर्माताओं द्वारा मुम्बई की गोरेगांव फ़िल्म सिटी में 12 करोड़ रुपये से 1960 के दशक का सेट तैयार किया गया था जो कि शूटिंग रुकने से फिलहाल खाली पड़ा है। अगर ज़्यादा दिन तक कोरोना का कहर जारी रहा और बढ़ता गया तो इस सेट को ढहाना भी पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे भंसाली को करोड़ों का नुकसान होगा।
हालांकि गंगूबाई का बजट भंसाली की पिछली फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है मगर फिर भी 12 करोड़ का नुकसान झेलना फ़िल्म को मुश्किल में डाल सकता है। बात दें कि शूटिंग रुकने ने कारण न सिर्फ नुकसान होगा बल्कि फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ना लाज़मी है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही गंगूबाई काठियवाड़ी में आलिया भट्ट के साथ विजय राज़ भी दिखेंगे। इसके निर्माता हैं संजय लीला भंसाली व जयंतीलाल गड़ा और ये फ़िल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Saturday, March 21, 2020 17:29 IST