हर बड़े कलाकार के सफ़र की शुरुआत अक्सर छोटी ही होती है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने भी दूरदर्शन के टीवी शो 'सर्कस' और 'फौजी' से 30 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और आगे जो हुआ वो इतिहास है. शाहरुख़ के क्रोरोदं चाहनेवाले हैं जो की उनके ये टीवी शोज़ नहीं देख पाए हैं लेकिन अब आपके पास भी मौका है दूरदर्शन पर फिर एक बार शाहरुख़ को 'सर्कस' में देखने का.
जी, कोरोना वायरस के कारण पूरद देश लॉकडाउन में अपने - अपने घरों में बैठा है और लोगों को इस समय में एंटरटेन करने के लिए दूरदर्शन ने फिर एक बार रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण कुछ दिन पहले फिर से शुरू किया है. अब इससे मिली प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर उस दौर के सीरिअल्स दिखाने की बढती मांग देखते हुए दूरदर्शन ने शाहरुख़ खान के टीवी शो सर्कस को भी फिर से दिखाने का फैसला किया है.
ये 1989 का ये सीरियल आपको डीडी नेशनल पर रोज़ शाम 8 बजे देखने को मिलेगा और यइस खबर से सबसे ज्यादा खुश हैं शाहरुख़ खान के फैन्स जो की उन्हें पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बड़े परदे नहीं देख पाए हैं. बता दें की शाहरुख़ की आखिरी फिल्म आनंद राय की 'ज़ीरो' थी जिसमे वे अनुष्का शर्मा और कैटरिना कैफ के साथ दिखे थे. इसके बाद से शाहरुख़ ने अब तक कोई फिल्म साइन नही की है हालांकि उनके अलिया भट्ट से साथ फिर काम करने के चर्चे हैं.

Monday, March 30, 2020 16:29 IST