2014 में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'एक विलन' सुपरहिट रही थी. फिल्म का म्यूजिक भी ब्लाकबस्टर था और रितेश देशमुख को भी उनके नेगेटिव रोल के लिए खूब तारीफ मिली थी. अब 6 साल के बाद इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है जिसे लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं और इस बार डबल धमाका होगा क्यूंकि फिल्म में एक नही बल्कि दो - दो विलन दिखेंगे और कोई हीरो नहीं होगा.
जी हाँ, फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर दोनों ही विलन के रोल में दिखेंगे जो एक दूसरे के खिलाफ होंगे. फिल्म से जुडी लेटेस्ट खबर ये है की लॉकडाउन के बीच भी फिल्म की तैयारी जोरो से जारी है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी ने मिल कर फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा की और दोनों के बीच इसे लेकर विडियो कॉल के ज़रिये संपर्क जारी है.
फिल्म के निर्देशक मोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा की वे जब भी आदित्य के साथ काम करते हैं तो उन पर अपना बेस्ट देने की ज़िम्मेदारी होती है और एक विलन 2 में वे पहले से ज्यादा बेहतर काम करना चाहते हैं. बता दें की आदित्य और मोहित की आखिरी फिल्म मलंग हिट रही थी जिसमे आदित्य नेगेटिव रोल में दिखे थे. अब फिर से आदित्य को नेगेटिव किरदार में देखने के लिए उनके फैन्स भी उत्सुक हैं.
बता दें की एक विलन 2 में आदित्य और जॉन अब्राहम के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगी. इसके निर्माता हैं भूषण कुमार व एकता कपूर और ये तीसरी बार होगा जब अदित्युआ रॉय कपूर मोहित सूरी के साथ काम करेंगे. एक विलन 2 हमें अगले साल 8 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

Thursday, April 02, 2020 16:33 IST