2 साल के बाद आखिर होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम से इरफ़ान खान ने बड़े परदे पर वापसी की लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनके फैन्स ये फिल्म देख नही पाए. 13 मार्च को रिलीज़ हुई हिंदी मीडियम के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम के रिलीज़ होने के 3 ही दिन बाद ज़्यादातर सिनेमाघर बंद हो गए और इस कारण फिल्म को काफी नुक्सान भी उठाना पड़ा. इससे निर्माता तो निराश हुए ही साथ ही इरफ़ान के चाहनेवाले भी फिल्म न देख पाने से निराश हुए लेकिन अब एक गुड न्यूज़ आ रही है जो अन्हें ज़रूर पसंद आएगी.
कोरोना वायरस के कारण चलते लॉकडाउन की वजह से लोग अपने - अपने घरों में बैठ कर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फ़िल्में और वेब सीरीज देख - देख कर वक़्त बिता रहे हैं जिससे डिजिटल कंटेंट की डिमांड बढ़ गयी है. इसलिए अंग्रेजी मीडियम के निर्माताओं ने अब फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला किया है. जी हाँ, फिल्म के निर्माता इसे अगले हफ्ते हॉटस्टार पर रिलीज़ कर सकते हैं हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है लेकिन इरफ़ान के फैन्स इससे काफी खुश हैं.
सिनेमाघर बंद होने के कारण फिल्म को नुक्सान उठाना पड़ा जिस कारण निर्माताओं ने पहले ये ऐलान भी किया था की स्थिति सामान्य होने के बाद अंग्रेजी मध्यम को फिर से रिलीज़ किया जाएगा लेकिन लगता है अब ऐसा होना मुश्किल है. बता दें की होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल के साथ करीना कपूर खान, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शोरे, पंकज त्रिपाठी और भी कई कलाकार नज़र आये थे. फिल्म ने 23 मर्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.

Saturday, April 04, 2020 19:09 IST