40 साल पहले रिलीज़ हुई रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'डी बर्निंग ट्रेन' उस समय सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को अपने समय से काफी आगे की फिल्मों में गिना जाता है जो की आज बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार हैं. हाल ही में निर्माता जूनो चोपड़ा ने इस बात की घोषणा की थी की वे जैकी भगनानी के साथ मिल कर द बर्निंग ट्रेन का रीमेक बनाने जा रहे हैं जिस पर काम इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है.
जैसे ही ये घोषणा हुई सोशल मीडिया पर सब जगह ये खबर घूमने लगी की इस फिल्म में हमें ऋतिक रॉशन मुख्य भूमिका में दिखेंगे जिसे लेकर ऋतिक के फैन्स भी काफी खुश हो गए. सुनने में आ रहा था की जैसे की कोरोना वायरस का संकट ख़त्म होगा और हालात सामान्य होंगे फिल्म के निर्माता ऋतिक से इसके लिए संपर्क करेंगे लेकिन इस कहानी ने अब एक नया मोड़ ले लिया है और वो ये की ऋतिक इस फिल्म में शायद काम नहीं करेंगे.
जी हाँ, एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक़ जब इस फिल्म के लिए ऋतिक की टीम से संपर्क साधा गया तो उनकी तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गयी जिसके कारण फिल्म में ऋतिक के होने को लेकर अब एक संशय बन गया है. गौरतलब है की इससे पहले ऋतिक रॉशन के अनुष्का शर्मा के साथ फराह खान की सत्ते पे सत्ता से प्रेरित फिल्म में काम करने के भी चर्चे थे लेकिन बाद में ऋतिक ने इस फिल्म से भी हाथ खींच लिए थे.
ऋतिक की आखिरी फिल्म थी सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-थ्रिलर 'वॉर' जिसमे वे टाइगर श्रॉफ के साथ दिखे थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने भारत में 318 करोड़ की कमाई की. इसके बाद कुछ दिन तक ऋतिक के कृष 4 में भी काम करने की चर्चा हुई मगर फिर सुनने में आया की कृष 4 नहीं बल्कि ऋतिक की अगली फिल्म वॉर का ही सीक्वल होगी. सीक्वल का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ही करेंगे और इसमें फिलहाल ऋतिक के साथ सेकंड लीड के लिए एक नए अभिनेता की तलाश जारी है.

Monday, April 06, 2020 16:32 IST