बॉलीवुड के बहतरीन निर्देशकों में से एक है ज़ोया अख्तर और बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में सके क है रणवीर सिंह. इन दोनों की जोड़ी हमें अब तक साथ मिलकर कुछ बढ़िया और यादगार फ़िल्में दे चुकी है और हाल ही ख़बरों की मानी जाए तो ये जोड़ी फिर एक बार साथ काम करने के लिए तैयार है. ज़ोया के साथ रणवीर की आखिरी फिल्म 'गली बॉय' थी जो की सुपरहिट रही थी और भारत की तरफ से पिछले साल ऑस्कर के लिए नामांकित भी की गयी थी.
लेटेस्ट ख़बरों की मानी जाए तो जोया ने अब अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट का काम ख़त्म कर लिया हिया उर उन्होंने रणवीर को फिल्म ऑफर भी कर दी है. रणवीर और ज़ोया एक दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं और दोनों ही एक दूसरे की काफी इज्ज़त भी करते हैं. कहा तो ये भी जाता है की जोया की फिल्म के लिए रणवीर सिंह बिना स्क्रिप्ट सुने ही कर देते हैं.
खबर है की रणवीर ने इस फिल्म के लिए भी हामी भर दी है. हालांकि इसकी कहानी क्या है और टाइटल क्या होगा इस बारे में अब तक कोई बात सामने नही आई है. बता दें की गारा ये फिल्म फाइनल होती है तो ये रणवीर और ज़ोया की 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' के बाद एक साथ तीसरी फिल्म होगी. फिलहाल रणवीर हमें कबीर खान की '83' में दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे जिसकी रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण टाल दी गयी है और जल्द ही नयी रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा.

Tuesday, April 14, 2020 09:56 IST