बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस संकट के इस समय में जिस भी तरीके से हो सके और जितनी भी हो सके उतनी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई सितारे लोगों की मदद के लिए बड़े कदम उठा चुके हैं और बॉलीवुड के मुन्नाभाई उर्फ संजय दत्त भी आग आ कर मुम्बई के एक हज़ार परिवारों की मदद करने के लिए तैयार हो गए हैं।
संजय ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में हर कोई अपने मुताबिक मदद कर रहा है चाहे वह सिर्फ घर पर रह कर ही ऐसा कर यह हों और ऐसे में वे भी अपना फ़र्ज़ अदा कर रहे हैं। संजय ने इस काम के लिए मुम्बई के सावरकर शेल्टर्स से हाथ मिला के बांद्रा से बोरीवली के बीच 1000 परिवारों के खाने का बंदोबस्त करेंगे। सावरकर शेल्टर्स के चेयरमैन के मुताबिक संजय का ये कदम वेहद सराहनीय है और उन्हें देख कर और भी लोग मदद के लिए आगे आये हैं।
बात दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 10000 सब ज़्यादा केस सामने आ चुके हैं जिनमे से 300 इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं और 1000 से ज़्यादा ठीक हुए हैं। फिल्मी पर्दे पर संजय दत्त हमें इस साल अजय देवगन के साथ अभिशेक दुधैया की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में 14 अगस्त को और साथ ही प्रशांत नील की 'केजीएफ 2' में भी यश के साथ नज़र आएंगे जो कि 23 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

Tuesday, April 14, 2020 16:36 IST