विकी कौशल 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद से बॉलीवुड के चहेते बन गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग ज़बरदस्त तरीके से बढ़ी है और आज वे बॉलीवुड के ए लिस्ट एक्टर्स में शामिल हो गए हैं. विकी को लगातार बड़ी - बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं और लेटेस्ट खबर ये है की अब विकी को रमेश तौरानी की अगली फिल्म का भी ऑफर मिला है ज की एक ज़बरदस्त एक्शन-थ्रिलर होने वाली है.
खबर के मुताबिक़ विकी को रमेश ने ये फिल्म तब सुनाई थी जब वे भूत: डी होंटेड शिप पार्ट वन के प्रमोशन में व्यस्त थे. विकी को भी फिल्म का आईडिया काफी पसंद आया था और उन्होंने रमेश से फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट मांगी थी. खबर है की अब विकी को स्क्रिप्ट भी पसंद आई है और उनका इसमें काम करना लगभग तय है. विकी इस पर काम लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद शुरू कर सकते हैं और उन्हें एक ज़बरदस्त एक्शन फिल्म में देखना उनके फैन्स के लिए भी एक ट्रीट साबित होगी.
बता दें की फिलहाल विकी शूजित सरकार की 'सरदार उधम सिंह' में नज़र आएँगे जिसकी शूटिंग कोरोना वायरस के चलते रोक दी गयी है. यह पहला मौका है जब विकी शूजित के साथ काम कर रहे हैं और इस फिल्म में उनके साथ मुख्य अभिनेत्री होंगी शूजित के साथ 'अक्टूबर' में काम कर चुकी बनिता संधू. सरदार उधम सिंह के निर्माता हैं रॉनी लाहिरी व शील कुमार और ये फिल्म हमें 15 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

Wednesday, April 15, 2020 15:53 IST