कोरोना वायरस के कारण फिलहाल जन मानस की ज़िन्दगी उथल पुथल हो के रह गयी है. काम न होने की वजह से करोड़ों लोग तकलीफ में हैं और ऐसे में आम से लेकर ख़ास लोगों तक हर कोई अपने - अपने मुताबिक़ ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. कई बॉलीवुड सितारे भी प्रधानमंत्री फण्ड या राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे कर तो कई भूखों को खाना खिलाकर इस समय मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में दीपक डोबरियाल ने भी हाल ही में एक ऐलान किया है जो की उनकी दरियादिली का सुबूत.
दीपक ने हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा की "मुझे हैरानी है की ऐसे समय में जब हमारे जैसे लोग परेशान हैं तो गरीब लोगों की क्या हालत होगी." उन्होंने कहा की कुल 6-7 लोग हैं जो उनके लिए काम करते हैं और उन्होंने उनसे वादा किया है की वे स्टाफ को सैलरी ज़रूर देंगे चाहे इसके लिए उन्हें लोन ही क्यूँ ना लेना पड़े. दीपक ने ये भी कहा की वे किसी भी तरीके से उनका ध्यान रखेंगे.
बता दें की ऐसे समय में दीपक का ये कहना काफी मायने रखता है और दूसरों के लिए भी ये एक मिसाल है. दीपक डोबरियाल 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'दबंग 2', 'हिंदी मीडियम', 'बागी 2', 'कामयाब', 'अंग्रेजी मीडियम' सहित और भी कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. फिलहाल दीपक उत्तराखंड में मनोज बाजपाई के साथ लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं जहाँ वे एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे और लॉकडाउन के बाद से वहां से निकल नही पाए हैं.

Thursday, April 16, 2020 15:06 IST