कोरोना वायरस संकट के इस समय हर कोई परेशान है की आगे आखिर क्या होगा. ऐसे मुश्किल समय में भी फैन्स को एंटरटेन करने में हमारे बॉलीवुड सितारे कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों को फिट रहने के लिए मोटीवेट करने से लेकर ख़ास लोगों से बातचीत के इंटरव्यू साझा करने हर सितारा इस समय किसी न किसी तरह से फैन्स को एंटरटेन करने और उम्मीद देने में लगा हुआ है. खबर है की पिछले काफी दिनों से अपने पनवेल फ़ार्म हाउस में रह रहे सलमान खान भी अब जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले हैं.
सलमान से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक़ सलमान आने वाले कुछ दिनों में अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले हैं जिसका नाम होगा 'बीइंग सलमान खान'. सलमान वैसे तो इन्स्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक के ज़रिये फैन्स से जुड़ते और उन्हें एंटरटेन करते ही हैं अब वे यूट्यूब के ज़रिये भी उनसे जुड़ने की तैयारी में हैं. खबर के उताबिक सलमान इस चैनल पर फैन्स के साथ अपने पर्सनल एक्सपीरियंस साझा करेंगे और साथ ही वे फैन्स से जुड़े भी कई प्रेरणादायक पल और कहानियाँ साझा करेंगे'.
फ़िल्मी परदे पर नज़र डालें तो सलमान की आखिरी फिल्म थी प्रभु देवा की दबंग 3 जिसका प्रदर्शन ठीक - ठाक ही रहा था. फिलहाल वे प्रभु देवा के साथ अपनी आगामी एक्शन-थ्रिल्लर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में व्यस्त हैं जिसका काम कोरोना वायरस के कारण रुका हुआ है. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी और रणदीप हूडा भी नज़र आएँगे और इसके निर्माता हैं सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान. राधे 22 मई को ईद पर रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण इसे फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है.

Thursday, April 16, 2020 15:44 IST