हिंदी मीडियम, स्त्री और लुक्का छुप्पी जैसी सुपरहिट फ़िल्में निर्मित करने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजन आज कल हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री के हिट होने के बाद हाल ही में खबर आई है की उन्होंने अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म अलिया भट्ट को ऑफर की थी लेकिन बात ये नहीं है. बात ये है की आलिया भट्ट ने डोनेश का ये ऑफर ठुकरा दिया है.
जी हाँ, जहाँ इस समय ज़्यादातर अभिनेता और अभिनेत्रियाँ दिनेश के हिट ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उनके साथ काम करने को तैयार हैं वहीँ अलिया ने उनकी इस फिल्म को ना कह दिया है. हालांकि अलिया के ना कहने के पीछे फिल्म की कहानी या कोई और बात नहीं बल्कि डेट्स को लेकर आ रहा इशू है. खबर के मुताबिक़ अलिया और दिनेश लॉकडाउन से पहले मिले थे और अलिया को कहानी पसंद भी आई थी. लॉकडाउन के कारण अब अलिया के फ़िल्में ज्यादा हैं और डेट्स कम इसलिए उन्हें दिनेश को ना कह दिया है.
बता दें की दिनेश की अगली हॉरर कॉमेडी है रूही-अफ्ज़ाना जिसमे हमें जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा दिखाई देंगे. हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही ये फिल्म हमें 5 जून 2020 को देखने को मिल सकती हैं अगर लॉकडाउन तब तक जारी नहीं रहता है तो. वहीँ अलिया हमें इस साल रणबीर कपूर के साथ यान मुख़र्जी की मेगा बजट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगी जो की 4 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.

Tuesday, April 21, 2020 13:37 IST