अक्षय के साथ हाउसफुल 4 में नज़र आने वाली कृति सेनन अब बॉलीवुड की बड़ी लीग में शामिल हो गयी हैं. इसी के साथ कृति जल्द ही हमें अपनी पहली फीमेल सेंट्रिक बॉलीवुड फिल्म 'मिमी' में नज़र आएंगी और अलिया भट्ट, कंगना रनौत, तापसी पन्नू और विद्या बालन के बाद कृति भी अब अपने कन्धों पर एक फिल्म को लेकर चलने के लिए तैयार हैं. हर कोई ये देखना चाहता है की कृति कामयाब होती हैं या नहीं.
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से कई बॉलीवुड फ़िल्में अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही हैं और लेटेस्ट खबर ये है की कृति की 'मिमी' भी डिजिटल प्लेटफार्म पर ही देखने को मिल सकती है. खबर के मुताबिक़ 'मिमी' के निर्माता दिनेश विजन इसके साथ ही अपनी एक और फिल्म 'शिद्दत' जिसमे विकी कौशल के भाई सनी कौशल नज़र आएँगे उसे भी डिजिटल पर ही रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं.
फिलहाल दिनेश इसे लेकर इन दोनों फिल्मों के निर्देशकों से 'बात चीत के दौर में हैं और अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें की लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी 'मिमी' में कृति सेनन एक सरोगेट मां के किरदार में दिखेंगी और उनके साथ नज़र आएँगे पंकज त्रिपाठी, साई तम्हनकर, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और अमरदीप झा. वहीँ कुनाल देशमुख की शिद्दत में राधिका मदान, सनी कौशल, मोहित रैना और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

Wednesday, April 22, 2020 15:32 IST