देशभर में अब तक लाखों लोग कोरोना वायरस महामारी के राहत कार्य और इस मुसीबत की घड़ी में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. इन लोगों में कई बॉलीवुड सितारे में शामिल हैं जैसे की अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख़ खान, वरुण धवन, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा व और भी कई नाम. अब इन्दुस्त्य्र की क्वीन कंगना रनौत भी इस समय मुसीबत से जूझ रहे डेली वेज वर्कर्स की मदद करने आगे आई हैं.
हाल ही में कंगना रनौत ने देश में लगे लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से सबसे ज्यादा प्रभावीत हुए डेली वर्कर्स की मदद के लिए फिल्म एम्प्लाइज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को 5 लाह रुपये का दान दिया है इसके साथ ही कंगना ने अपनी आगामी फिल्म 'थालाईवी' से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए भी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है.
बता दें की ए एल विजय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'थालाईवी' में कंगना रनौत हमें तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता के किरदार में नज़र आएंगी. इस फिल्म में कंगना के साथ अरविन्द स्वामी, प्रकाश राज', जीशु सेनगुप्ता, पूर्णा, मधु और समुतिराकानी में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं विष्णु वर्धन इन्दुरी और शैलेश आर सिंह और ये हमें 26 जून को देखने को मिल सकती है हलाकि लॉकडाउन के कारण ये तारिख आगे भी बढ़ सकती है.

Wednesday, April 22, 2020 15:33 IST