इस साल की शुरुआत में अपने करियर और बॉलीवुड की भी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'तानाजी' देने वाले अजय देवगन फिलहाल बॉलीवुड से सबसे कमाऊ सितारों में शामिल हो गए हैं. ओम राउत के निर्देशन में बनी तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ के करीब की कमाई की थी और इसके बाद अजय के पास अब और भी बड़े ऑफर्स आने लगे हैं. अजय की इस कामयाबी का फायदा उठाते हुए अब उनकी 2018 की हिट 'रेड' का भी सीक्वल बनने जा रहा है.
जी हाँ, हाल ही में ये खबर आई है की अजय की रेड का पार्ट 2 बनने जा रहा है जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. फिलहाल रेड 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और ये फिल्म भी पिछली फिल्म की ही तरह एक सत्य घटना पर ही आधारित होगी व इसका निर्माण भी पार्ट वन प्रोड्यूस करने वाले निर्माता भूषण कुमार ही करेंगे. बता दें की 2018 में रिलीज़ हुई रेड का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया था और 45 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
गौरतलब है की अजय देवगन इसके अलावा हमें अमित रविंद्रनाथ शर्मा की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' में, नीरज पाण्डेय की ऐतिहासिक ड्रामा 'चाणक्य' में, एस एस राजामौली की एक्शन-थ्रिलर 'आरआरआर' में और अभिषेक दुधैय्या की वॉर-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में भी नज़र आएँगे. हालांकि ये सभी फ़िल्में कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण अपनी तय रिलीज़ डेट्स से आगे बढ़ सकती हैं.

Friday, April 24, 2020 16:13 IST