पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की डिमांड काफी बढ़ी है और इस डिमांड को पूरा भी किया गया है जिसमे से हमें कुछ बेहतरीन वेब सीरीज़ मिली हैं. इन्ही में से एक है करण अंशुमन और गुरमीत सिंह की क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ "मिर्ज़ापुर" जिसमे पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु शर्मा हमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे. इस सीरीज सुपरहिट रही थी और अब इसके दुसरे सीजन का फैन्स दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं जिसक रिलीज़ डेट से जुडी एक खबर सामने आई है.
जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से आ रही है लेटेस्ट अफवाहों की मानी जाए तो इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक मिर्ज़ापुर सीज़न 2 जो की नवम्बर में रिलीज़ होने वाला था कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अब दिसम्बर में क्रिसमस पर रिलीज़ हो सकता है यानी 25 दिसम्बर को. मगर उससे पहले आपको इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा जो की अफवाहों के अनुसार अक्टूबर में रिलीज़ हो सकता है.
बता दें की मिर्ज़ापुर का पहला सीजन नवम्बर 2018 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों और क्रिटिक दोनों ने ही काफी अच्छे रिव्यु दिए थे. इसकी कामयाबी को देखते हुए निर्माताओं ने इसे सीजन 2 के लिए रीन्यू किया था जिससे दर्शक काफी उत्साहित हैं. सीजन 1 में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मासी, अमित सियाल, दिव्येंदु शर्मा, शाहनवाज़ प्रधान, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा , श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिल्गओंकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर, शाजी चौधरी, कुलभूषण खरबंदा, मनु ऋषि और अभिषेक बैनर्जी नज़र आये थे.

Friday, April 24, 2020 16:20 IST